मेला पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ऑल इंडिया कव्वाली मुकाबले का आयोजन, कव्वालों ने बेहतरीन कलाम पेश कर के बांधा समां।

देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद के तत्वाधान में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला में आयोजित मेला पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में ऑल इंडिया कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान देर रात तक कव्वालों की प्रस्तुतियों पर श्रोताओं ने दाद-ओ-तहसीन से नवाजा।
प्रसिद्ध कव्वाल एजाज साबरी व इनाम साबरी और सीमा चिश्ती ने मेला पंडाल में अनेको फिल्मी कव्वालिया सुनाकर श्रोताओं को भोर होने तक मदमस्त किए रखा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग और मेला चेयरमैन अंकित राणा रहे। कव्वाली कार्यक्रम का उद्धाटन डा. कमरुज्जमा कुरैशी और चौधरी सुखपाल ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश कुमार दाहिया ने की। शमा रोशन राजकिशोर गुप्ता जबकि दीप प्रज्जवलित अजय गांधी ने किया। 
प्रसिद्ध शायर ऐजाज साबरी और इनाम साबरी ने मेरे प्यारे नबी सारे नबियों में अफजल तुम्ही हो तुमसे कोई आला नहीं है.. सुनाकर श्रोताओं से दाद-ओ-तहसीन हासिल की। सीमा चिश्ती ने भी कव्वाली का आगाज कोई ईश्वर कहके पुकारे, कोई रहमान, सबसे ऊंची है मौला तेरी शान सुनाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद हुए मुकाबले में उन्होंने भी भर दे झोली मेरी या मोहम्मद, दर्द मीठा, मीठा सा दिल में यार होता है और मोहब्बतों में तोहफा जरुरी सहित श्रोताओं की मांग पर कव्वालियां पेश कर समां बांध दिया। 
कार्यक्रम के संयोजक हिंदू मुस्लिम भाईचारा समिति देवबंद के सलीम कुरैशी और सह संयोजक सभासद रिजवान गौड ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान शराफत मलिक, वसीम मलिक, सय्यद हारिस सभासद, चौधरी धर्मपाल, प्रदीप शर्मा, डा. सय्सद नासिर शाह, तस्सवुर अली, दीपक राज सिंघल, अशोक गुप्ता, हाजी खलील और अहसान खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश