ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

देवबंद: ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी ने एसडीएम को ज्ञापन देकर नागल बस स्टैंड पर प्रकाश व्यवस्था, शौचालयों व ओवरब्रिज का निर्माण तथा नालों की सफाई कराने की मांग की है।
संगठन के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि नागल बस स्टैंड पर प्रकाश व्यवस्था न होने से आएं दिन रात्रि में अप्रिय घटना होती रहती हैं। 9 दिसंबर 2023 को सडक़ दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। शासन प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जबकि प्रशासन ने 10 दिन का समय दिया था। संगठन ने प्रशासन से बस स्टैंड पर स्ट्रीट लाइट लगवाने, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराने, ओवरब्रिज बनवाने तथा नालों की सफाई करवाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन को मजबूर होगा। इस दौरान श्रवण पालीवाल, प्रदीप कुमार, हर्षित कुमार, राजीव, आशीष व सूरजपाल आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश