रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्ष भिड़े, पथराव और फायरिंग में एक घायल।

देवबंद: रुपये के लेन देन को लेकर दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पथराव भी हुआ और एक पक्ष द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गई। जिससे क्षेत्र में सनसनी फेल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देख हंगामा कर रहे लोग भाग निकले।
शनिवार की दोपहर स्टेट हाईवे स्थित मोहल्ला सैनियों की सराय में पैसों की लेन देन को लेकर अनुज सैनी और पवन कश्यप के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। और देखते ही देखते दोनों और से लोग इकटठा हो गए और हंगामा शुरू हो गया। पवन का आरोप है कि उससे अनुज सैनी ने अपने खेतों में कृषि कार्य कराया था जिसके 20 हजार रुपये अनुज को देने थे। शनिवार को भी उसने अनुज से पैसों का तकाजा किया था। आरोप है कि पैसे देने के बजाए वह अपने 15-20 साथियों को लेकर आ धमका और गाली गलौज करते हुए पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों द्वारा कई राउंड फायर भी किए गए। जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताया जाता है कि मारपीट और पथराव की घटना में पवन कश्यप घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है। रुपये के लेन देन को लेकर मारपीट की घटना हुई है। किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। इंस्पेक्टर ने फायरिंग किए जाने से भी इनकार किया है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश