देवबंद: उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के पदाधिकारियों ने शनिवार को सीओ को ज्ञापन देते हुए देवबंद में पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न प्रदेशो के रह रहे युवकों के पतो के सत्यापन की मांग की। ज्ञापन में सीओ को बताया गया कि सैकड़ों की संख्या में विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे उक्त युवक-युवतियों को किस प्रकार ट्रेनिंग दी जा रही है इसकी जांच होनी चाहिए।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह के नेतृत्व में मंच पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सीओ अशोक सिसौदिया को दिए ज्ञापन में बताया गया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में युवक-युवतियां नगर स्थित शिक्षक नगर और मंगलौर चौकी क्षेत्र सहित अन्य मौहल्लों में समूह के रूप में अक्सर घूमते हुए देखे जा सकते हैं। जानकारी मिली है कि उक्त युवक-युवतियों देवबंद में कोई ट्रेनिंग दी जा रही हैं। लेकिन वह पूछे जाने पर वह कुछ भी बताने से कतराते हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन इन युवकों के निवास पतों का सत्यापन तथा किस संस्था द्वारा कौन सी ट्रेनिंग दी जा रही है इसकी जांच करवाए। जिससे भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घट सके। इस दौरान डा. बीपी सिंह, शिवकुमार कश्यप, सुखबीर कश्यप, अशोक शर्मा और अजय जाटव आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments