खेत में पानी चला रहे मजदूर के साथ मारपीट, हमलावर बुजुर्ग को अधमरा कर हजारों रुपये की नकदी छीनकर फरार।

देवबंद: खेत में पानी चला रहे वृद्ध मजदूर के साथ जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि हमलावर बुजुर्ग को अधमरा कर उससे हजारों रुपये की नकदी छीनकर ले गए। घटना के सम्बंध में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

नगर के मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी जमालुद्दीन (65) खेत में पानी चलाने की मजदूरी करता है। शुक्रवार की रात वह वह मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी सईद के कुटी रोड स्थित खेत में पानी चलाने के लिए गया था। इसी दौरान वहां पहुंचे दो लोगों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने उससे ढ़ाई हजार रुपये की नकदी भी छीन ली। जमालुद्दीन का कहना है कि पिटाई होने के कारण वह बेहोश हो गया और हमलावर उसे मरा समझकर मौके से फरार हो गए। सुबह उसका बेटा आबिद ढूंढते हुआ खेत में पहुंचा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि रंजिशन मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना के सम्बंध में खेत मालिक सईद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश