खेत में बने छप्पर के घर में लगी आग, हजारों का सामान जल कर राख।

देवबंद: बाबूपुर नगली गांव में खेत में बने छप्पर के घर में आग लगने से हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।

बाबूपुर नगली गांव निवासी मामचंद कश्यप अपने खेत में छप्पर का घर बनाकर परिवार के साथ रह रहा है।सोमवार को अचानक छप्पर में आग लग गई। जिसके चलते उसमें रखा हजारों रुपये कीमत का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। जानकारी मिलने पर तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग से हुए नुकसान का आंकलन किया। तहसीलदार ने बताया कि इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश