देवबंद: यमुना विकास प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा के सहायक अभियंता मोहम्मद अनीस इंजीनियर को समाज के प्रति सेवा भाव के लिए "देवबंद केसरी अवार्ड" देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को मोहल्ला टाकान में मुमताज अहमद की आवाज पर आयोजित कार्यक्रम में मोहम्मद अनीस इंजीनियर को यह अवार्ड मशहूर शायर डॉक्टर नवाज देवबंदी और वरिष्ठ समाजसेवी मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने प्रदान किया। इस अवसर पर नवाज देवबंदी ने कहा कि मुमताज अहमद प्रशंसा के योग्य हैं जो समाज के प्रति सेवा भाव, सामाजिक सेवा के प्रति सच्ची श्रद्धा, लगन व उत्साह से कार्य करने वालों को समय समय पर सम्मानित करते हैं। अरुण अग्रवाल ने कहा कि समाज के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वालों का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने मुमताज अहमद के समाजी कामों की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम आयोजक मुमताज अहमद ने सभी का आभार जताया। इस दौरान सईद अंसारी, उस्मान, नदीम खां, असद जमाल फैजी, खुशनसीब खां, आरिफ अंसारी, फैसल नूर शब्बू, अरशद सिददीकी, महताब आजाद, समीर नूर, नवेद नूर, आदि मोजूद रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments