देवबंद: सिडकी-झबरेड़ा मार्ग पर ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आकर बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। हादसे के बाद चालक ट्रेक्टर छोड़कर फरार हो गया।
सहारनपुर निवासी उस्मान (45) मंगलवार को बाइक पर उत्तराखंड के झबरेड़ा स्थित रिश्तेदारी में हो रहे समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। साथ में पिता फरमान भी था। जब वह सिडकी-झबरेड़ा मार्ग पर पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली चालक ने अचानक ट्रेक्टर को गलत दिशा में मोड दिया। जिससे ट्रेक्टर का अगला पहिया लगने से दोनों सड़क पर गिर पड़े और घायल हो गए। गनीमत रही कि उस्मान ने हेलमेट पहना हुआ था वरना उसका सिर पहिये के नीचे आकर कुचला जाता। हादसे के बाद चालक ट्रेक्टर ट्राली छोड़कर फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि ट्रेक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments