देवबंद: देवबंद तहसील क्षेत्र के ग्राम चंनदेना कोली में सोमवर को राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राघव लखनपाल के साथ वोट मांगे।
गांव पहुंचने पर राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं, भाजपाइयों और ग्रामीणों ने जयंत चौधरी का जोरदार स्वागत किया। भाजपा की ओर से नितिन गुप्ता वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा पटका पहनकर स्वागत किया गया।
जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार 400 पार के पीएम मोदी के नारे में हम लोगों को अपनी पूरी ताकत झोंकनी है और जीतना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चौधरी साहब को सम्मान दिया। जयंत चौधरी ने कहा कि हमारा मिशन केवल एक ही है आम जनता की भलाई और सेवा करना है। उन्होंने किसानों पर भी बोलते हुए कहा कि किसान की हर समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर भाजपा और लोक दल के कार्यकर्ताओं के अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments