बाइकों के टकराने पर युवक को मारपीट कर किया घायल, पीड़ित ने पुलिस से लगाई कार्रवाई की गुहार।

देवबंद: मोहल्ला पठानपुरा में बाइक टकराने को लेकर दो लोगों ने एक व्यक्ति को लोहे की रॉड से हमलाकर घायल कर दिया। पीडित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
मोहल्ला पठानपुरा घास मंडी निवासी नौशाद उर्फ सोनू ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की दोपहर उसकी बाइक सड़क से गुजर रहे लबकरी गांव निवासी एक व्यक्ति की बाइक से टकरा गई। आरोप है कि इसको लेकर उक्त व्यक्ति गाली गलौज करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इतना ही नहीं पास की लुहार की दुकान से उन्होंने लोहे की रॉड उठाकर उसके सिर पर हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए। लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश