देवबंद: बाइक पर बैठ कर मेले में जा रहे तीन युवकों ने बाईक पर सवार होकर मेले के अंदर जाने से मना करने पर दरोगा पर जानलेवा हमला कर दिया। जिस में दरोगा गंभीर रुप से घायल हो गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
देवबंद में श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले में ड्यूटी कर रहे एसआई विनोद कुमार मंगलवार की रात्रि मेले के मुख्य गेट पर तैनात थे। इस दौरान तीन लोग बाइक पर सवार होकर मेले में अंदर जाने लगे। एसआई विनोद कुमार ने भारी भीड़ होने का हवाला देते हुए उन्हें पैदल जाने को कहा। इससे गुस्साए तीनों उनके साथ बहस करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने धक्कामुक्की शुरु कर दी। इससे पहले एसआई कुछ समझ पाते उक्त लोगों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनके सिर में चोट लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गए। इस दौरान वहां अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। जिन्होंने मौके से भाग रहे दो आरोपियों को पकड़ लिया। जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। बाद में घायल एसआई को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से नाजुक हालत में उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि दो हमलावर मौके से पकड़े गए हैं। उनका एक साथी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। बताया कि एक आरोपी नागल थाना के गांव रणमलपुर का है। जबकि दूसरा देवबंद क्षेत्र के गांव कुरलकी का रहने वाला है।
समीर चौधरी/रियाज अहमद।
0 Comments