राज्यमंत्री ने किया श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेले का भ्रमण, पालिकाकर्मियों को दिए गरिमापूर्ण मेले का संचालन कराए जाने के निर्देश।

देवबंद: नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रहा है। पीब्डल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अपने लाव-लश्कर के साथ मेले का भ्रमण कर मेले को उसकी गरिमा के अनुरुप भरवाए जाने को निर्देशित किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्टॉल पर पहुंच जहां दुकानदारों और लोगों से बातचीत की वहीं उन्होंने स्टीक निशानेबाजी के जोहर भी दिखाए।
नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में प्रतिवर्ष चैत्र मास में आयोजित होने वाले श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला भव्यता के चलते अपने चरम को पहुंच रहा है। लेकिन कुछ अव्यवस्थाओं के चलते पालिका परिषद के सभासदो में भी रोष दिखाई दे रहा है। बीती शाम प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री एवं देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने भी मेले में पहुंच भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने मीना बाजार मेले के विभिन्न स्टालो पर पहुंच दुकानदारों और श्रद्धालुओं से बातचीत की। राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने मेला चेयरमैन सहित पालिका कर्मियों से मेले की भव्यता और गरिमा के अनुरुप बनाए रखने और अव्यवास्थाओं को दूर करने को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने निशानेबाजी के स्टॉल पर पहुंच निशानेबाजी के भी जोहर दिखाए।

उधर, 21 अप्रैल को डीएम डा. दिनेश चंद्र द्वारा मेले का उद्धाटन के बाद से ही मेले की भव्यता बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि मेले में सीसी कैमरे लगे होने के बाद भी अज्ञात चोरों ने जहां दरोगा का ही बैग चोरी कर लिया वहीं मेले में जेब कतरों द्वारा हाथ की सफाई आमबात बनी है। मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर सभासद एवं पूर्व सभासदो ने मेला शिविर में पहुंच मेला लिपिक से शिकायत दर्ज कराई। मेला प्रभारी विकास त्यागी ने बताया मेला गरिमापूर्ण भरवाया जा रहा है। किसी प्रकार की शिकायत उनके पास नहीं आई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश