स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल देवबंद के छात्र अब्दुल समद और अब्दुल्लाह का जेईई मेंस में हुआ चयन।

देवबंद: नगर के स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल के दो होनहार छात्र अब्दुल्लाह और अब्दुल समद का जेईई (ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम) में चयन हुआ है। स्कूल प्रबंधन ने उनकी इस सफलता पर छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
अब्दुल्लाह और अब्दुल समद स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र हैं। शुक्रवार को उनका चयन जेईई मेन के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल के चेयरमैन साद फैजान सिद्दीकी व को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह बहुत गर्व का विषय है कि उनके स्कूल के छात्रों का चयन जेईई के लिए हुआ है। कहा कि इस परीक्षा की सफलता के लिए दोनों छात्रों का अथक परिश्रम, उनके माता-पिता व अध्यापकों का भी योगदान रहा है। स्कूल स्टाफ ने भी हर्ष जताया।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश