बोर्ड परीक्षा में वासिल इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने हासिल की शानदार कामयाबी।

देवबंद: देवबंद के वासिल इंस्टिट्यूट से कोचिंग लेने वाले छात्र-छात्राओं ने हाल ही में आए यूपी बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता का परचम लहराया है।

वासिल इंस्टिट्यूट के संचालक वासिल अजीम ने बताया है कि इंस्टिट्यूट में टूशन लेने वाली छात्रा मिस्बा पुत्री इसरार निवासी गुनारसी ने 431 अंको के साथ इस्लामिया इंटर कॉलेज देवबंद टॉप किया। जबकी गरिमा पुत्री शील कुमार निवासी सुनेहटी ने 429 अंको के साथ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज देवबंद में दिव्तीय स्थान प्राप्त किया तथा अयान पुत्र इंतजार निवासी अमरपुर ने 387 अंको के साथ विष्णु मेमोरियल पब्लिक स्कूल देवबंद टॉप किया।
संस्थान में पढने वाले अन्य छात्र छात्राओं का प्रदर्शन भी शानदार रहा, जिनमे मिदाहत, जैद, सायमा, गगनदीप, सृष्टि, अलीसा गय्यूर, टिंकू, मोहम्मद वली, रौनक, ज़किया, सुमेरा, अलीशा, राशि, सिमरन आदि अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास की।
वासिल अजीम ने बताया कि इंस्टिट्यूट के बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए भरपुर प्रयास किया जा रहा है, जिसका परिणाम साल दर साल बेहतर हो रहा है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश