अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवारी युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

देवबंद: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहरा मच गया। 
जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम देवबंद के मुहल्ला पठानपुरा दगड़ा निवासी युवक जीशान बेग (28) पुत्र शमशाद बेग किसी काम से बाइक द्वारा मुजफ्फरनगर गया था। बताया जाता है कि रात्रि करीब 10:00 बजे जब वह मुजफ्फरनगर से बाइक द्वारा देवबंद लौट रहा था, इसी दौरान रोहना के निकट पीछे से आए अज्ञात वाहन ने जीशान की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे जीशान सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की जेब से मिले मोबाइल द्वारा पुलिस ने हादसे की जानकारी युवक के परिजोनों दी। जिस के बाद रोहना पहुंचे परिजन बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले आए। बुधवार की दोपहर गमगीन माहौल में युवक को मौहल्ला पठानपुरा के कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया। वहीं युवक की मौत से परिवार में कोहरा मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार परिजन युवक का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, उन्हें काफी समझाया गया लेकिन वह इस के लिए तैयार नहीं हुए जिस के बाद जरूरी कनूनी कार्रवाई कर के युवक का शव परिजनों को सौंप दिया गया। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश