कार ने बाइक में मारी टक्कर, दो मजदूर घायल।

देवबंद: स्टेट हाईवे 59 पर तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर बाइक सवार दो मजदूर घायल हो गए। घायलों को देवबंद सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।
गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार होकर साखन खुर्द गांव से मजदूरी करने के लिए देवबंद आ रहे नीटू पुत्र मैनपाल और पोपिन पुत्र नाथीराम की बाइक में हाईवे पर जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज के निकट तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सडक़ पर गिरने के कारण घायल हो गए। मौके पर एकत्रित हुए लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। कोतवाल संजीव कुमार ने बताया कि घटना उनके संज्ञान में है। तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद

Post a Comment

0 Comments

देश