देवबंद: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। देवबंद विधानसभा के साढ़े तीन लाख मतदाताओं में करीब से 65 प्रतिशत मतदाताओं ने देश में अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग किया। खास बात यह रही कि विधानसभा में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में मतदान को लेकर अधिक उत्साह नजर आया।
जनपद सहारनपुर के देवबंद विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ होने के साथ ही प्रशासन द्वारा बनाए गए 176 मतदान केंद्रों के 365 मतदेय स्थलों पर अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थी। लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम होती चली गई। जिसके चलते देवबंद विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 12.91 प्रतिशत, ग्यारह बजे तक 27.19 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 40.22 प्रतिशत, तीन बजे तक 50.56 प्रतिशत, पांच बजे तक 61.4 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम छह बजे मतदान सम्पन्न होने तक विधानसभा के करीब 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए अपने मत का प्रयोग किया।