देवबंद: सहारनपुर मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे पर मंगलौर पुलिस चौकी के निकट बाइक अचानक आग का गोला बन गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। बाइक सवार पिता व पुत्री ने कूदकर जान बचाई।
धर्मपुर सरावगी गांव निवासी अशोक शनिवार दोपहर अपनी पुत्री नेहा के साथ बाइक पर सवार होकर देवबंद में चिकित्सक के यहां दवाई लेने आ रहे थे। जैसे ही वह देवबंद मंगलौर मार्ग पर पुलिस चौकी के निकट स्थित चौराहे पर पहुंचे तो अचानक उनकी बाइक ने देखते ही देखते आग पकड़ ली। गनीमत यह रहा कि बाइक के आग पकड़ते ही पिता-पुत्री बाइक से उतर गए। मौके पर भीड़ जमा हो गई और राहगीरों और दुकानदारों ने बाइक पर लगी आग को काबू करने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी और बाइक पूरी तरह जल गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची। मंगलौर पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा अजय कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट होने के चलते बाइक में आग लगी। बाइक सवार पिता पुत्री नेहा ठीक हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments