बाबा साहेब आंबेडकर जयंती पर निकाली भव्य शोभायात्रा, मनमोहक झांकियां रही लोगों के आकर्षण का केंद्र।

देवबंद: संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव आंबेडकर का 133वीं जयंती भीम चेतना के रूप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य नगर के मुख्य बाजारों में बैंडबाजों और मनमोहक झांकियों के साथ भव्य शोभायात्राएं भी निकाली गई।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वावधान में नगर के तलहेड़ी चुंगी से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा वाल्मीकि बस्ती, हनुमान चौक, एमबीडी चौक, सुभाष चौक से होते हुए रेलवे रोड स्थित शिव विहार कालोनी में जाकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में देहात से आई झांकियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। झांकियों के माध्यम से बहुजन के महापुरूषों की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया। शोभायात्रा में संस्थापक रजनीश गौतम एड. मंडल अध्यक्ष रविकांत गौतम, नरेंद्र लांबा, सुमित, सोनू, आशु चंद्रा , ललित कर्णवाल, अंकुश कालरा, दीपक पुरी, आयुष, अक्षय गौतम, अंकित गौतम व सौरभ आदि रहे।
वहीं, मोहल्ला रविदास मार्ग से भीम चेतना चेरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में शोभायात्रा का उद्घाटन महेंद्र जाटव, शुभम एवं डा. प्रदीप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान झांकियां देखने के लिए सडक़ों पर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी। वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों और सिद्धांतों का अनुसरण करने का आह्वान किया। 
इस दौरान अमित जाटव, शुभम, अरविंद, उमेश, विक्की और आदित्य आदि मौजूद रहे। इस दौरान सुभाष चोक पर जाम लगने के कारण वाहनों की लम्बी लाइने लग गई जिससे राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। बाद में पुलिस ने वाहनों का आगमन सुचारू रूप से किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश