ईद की नमाज अदा कर मांगी मुल्क में अमन चैन की दुआएं, गले मिलकर दी ईद की मुबारकबाद। देवबंद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार।

देवबंद: मुसलमानों का सबसे बड़ा ईद उल फित्र का त्यौहार नगर व देहात क्षेत्र में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ईदगाह में सुबह 7:00 बजे ईद उल फितर की नमाज अदा करके लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद पेश की। 
ईद उल फितर का त्योहार नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह के साथ नगर की प्रमुख मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई। इस दौरान उलेमा ए कराम ने आपसी सौहार्द और मुल्क की तरक्की की दुआएं कराई। नगर की मस्जिदों में अल सुबह से ही ईद की नमाज़ का सिलसिला शुरु हो गया था। 
ईदगाह में मुफ्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी, मर्कजी जामा मस्जिद में दारुल उलूम वक्फ के वरिष्ठ उस्ताद कारी वासिफ कासमी, दारुल उलूम की मस्जिद रशीद में मुफ्ती मुजम्मिल मुजफ्फरनगरी, मस्जिद कदीम में मौलाना सलमान बिजनोरी, दारूल उलूम वक्फ की अतिबुल मस्जिद में मुफ्ती अहसान कासमी ने नमाज़ अदा कराई। 
ईदगाह में मशहूर आलिम ए दीन मुफ़्ती सैयद अफ्फान मंसूरपुरी ने अपने खिताब में लोगों को ईद की मुबारक देते हुए कहा, ईद का पैगाम मानवता की भलाई के लिए है। ईद इंसानों के लिए मोहब्बत का पैगाम लेकर आती है। नमाज के बाद उन्होंने देश में अमन शांति और सुख समृद्धि की दुआ कराई। नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
नमाज के उपरांत अल्लाह की बारगाह में अकीदतमंदों के हाथ उठे और विश्वभर में मुसलमानों की समृद्धि तथा देश में अमन चैन की दुआ की गई।
नमाज के बाद लोगो ने कब्रिस्तान पहुंच कर अपने बुजुर्गो की कब्रों पर फातिहा पढ़ कर ऐसाले सवाब किया। उसके बाद मिठाईयां ओर शीर खिलाकर एक दूसरें को मुबारकबाद पेश की। 
नगर की मस्जिद काजी, मुगलों वाली मस्जिद, किला मस्जिद, मोहल्ला पठानपुरा लाम मस्जिद, दारुल उलूम जकरिया मस्जिद, मस्जिद महमूदिया कोला बस्ती, मस्जिद रहमबीबी, मस्जिद नूर, मस्जिद सराय पीरजादगान में भी ईदुल फित्र की नमाज अदा की गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगा ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह और प्रमुख मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा। एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक कुमार सिसोदिया और प्रभारी निरीक्षक सुरक्षा की कमान संभाले रहे। खुफिया विभाग के अधिकारी भी अलर्ट रहे।
ईद उल फितर की नमाज को लेकर नगर और देहात के लोगों में काफी उत्साह था। हालांकि ईदगाह मैदान में सफाई की अच्छी व्यवस्था देखने को मिली वही नमाजियों में भी जबरदस्त डिसिप्लिन दिखाई दिया और सभी ने ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा की। जहां ईदगाह कमेटी की ओर से सफाई आदि की व्यवस्था की गई थी वहीं प्रशासन की ओर से भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई और लगातार ईद की नमाज से पहले व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया गया था।
ईद के दिन भी सुरक्षा की दृष्टि से ईदगाह का मैदान के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल के साथ साथ फोर्स के जवान भी तैनात किए गए थे वहीं आला अधिकारी लगातार मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी। प्रशासन के सहयोग के लिए ईदगाह कमेटी ने प्रशासन का आभार जताया।
नमाज अदा करने के उपरांत झुले व चाट की दुकानों पर विशेष भीड़ थी। खासकर बच्चों ने इसका जमकर आंनद उठाया। ईद के अवसर पर लोगों ने अपने मेहमानों का शीर सेवई खिलाकर स्वागत किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश