टोल में छूट समेत अन्य मांगों को लेकर सीएम को भेजा ज्ञापन, एसडीएम ने आश्वासन के बाद समाप्त किया अनशन।

देवबंद: स्टेट हाईवे 59 पर बने टोल टैक्स को देवबंद वासियों के लिए निशुल्क किए जाने समेत अन्य मांगों को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा शुरू किया गया क्रमिक अनशन दूसरे दिन एसडीएम अंकुर वर्मा ने आश्वासन के बाद समाप्त करा दिया।

सोमवार को दूसरे दिन नगर के विभिन्न संगठनों ने जुड़े लोग जनहित की मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे। इस दौरान एसडीएम अंकूर वर्मा ने उनसे वार्ता करते हुए उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया और उनके स्तर से निस्तारित होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए एक सप्ताह का समय मांगते हुए अनशन समाप्त करा दिया। इस दौरान सीएम को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। जिसमें रोहाना टोल से दस किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को छूट दिए जाने, टोल पर फास्ट टेग की सुविधा कराए जाने, नगर को अतिक्रमण मुक्त कराए जाने, श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी मेला मैदान में स्थित शहीद स्मारक के पास फैली गंदगी को साफ कराए जाने, क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन रोकने, हाईवे से अवैध टैक्सी स्टैंड हटाने, बाजार में ई-रिक्शाओं का रुट निर्धारित करने, दुघटनाओं को रोकने के लिए जीत गिरी मंदिर और भूमिया मंदिर के सामने से सडक़ सीधीर कराई जाने, फ्लाई ओवर के ऊपर एवं नीचे की तरफ लाइट और रिफ्लेक्टर लगाए जाने की मांग की गई। 
ज्ञापन देने वालों में सुधीर भारद्वाज, चौ. ओमपाल सिंह, अश्वनी गर्ग, मास्टर मुमताज, बलबीर सैनी, मंदीप शर्मा, डा. बीपी सिंह, चौधरी गय्यूर, ईसा चौधरी, अंकित जैन आदि शामिल रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश