रमज़ान के महीने की शुरुआत के साथ ही सज गईं सहरी व इफ्तार के सामान की दुकानें, बाजारों की बढ़ी रौनक।

देवबंद: रमजान माह में इस वर्ष भी लोगों को महंगाई से निजात नहीं मिलेगी। सहरी में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले खजला, पापे और फैनी के दामों में लगातार बढ़ोतरी हुई है। इससे लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

पवित्र रमजान माह के लिए बाजारों में खजला, पापे और फैनी की दुकानें लगना शुरु हो गई हैं। लोग खरीदारी करने के लिए भी दुकानों पर जुट गए हैं। लेकिन महंगाई की मार झेल रहे लोगों को इस वर्ष भी महंगे सामान खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। शाहजीलाल पर सहरी के सामान की दुकान लगाने वाले सबसे पुराने दुकानदार मुशर्रफ कुरैशी ने बताया कि बढ़ी महंगाई के कारण पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष सहरी के सामान में खासी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष खजला 180 रुपये प्रति किलो था जबकि इस बार इसके दाम बढक़र 240 रुपये हो गए हैं। फैनी पिछले साल 160 रुपये प्रति किलो बिकी जो इस बार 200 रुपये हो गई है। पापे के दाम भी पिछले वर्ष 90-100 रुपये थे जो इस बार 120 रुपये रुपये प्रति किलो हो गए हैं। जबकि सवंई 40 रुपये के स्थान पर 50 रुपये प्रति पैकिट और शीर माल 20 से 30 रुपये प्रति पैकिट हो गया है। इसी तरह फलों के दामों में भी इजाफा हुआ है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश