देवबंद: दारुल उलूम देवबंद की रुहय्यते हिलाल कमेटी ने माह-ए-रमजान का चांद देवबंद समेत देश भर के विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई दिए जाने पर मंगलवार को पहला रोजा रखने का ऐलान किया है।
सोमवार शाम दारुल उलूम मोहतमिम कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्यवाहक मोहतमिम मुफ्ती राशिद आजमी की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। इस दौरान देश भर के विभिन्न क्षेत्रों सहित देवबंद में माह-ए-रमजान का चांद दिखाई देने पर उन्होंने देशवासियों को मुबारकबाद दी। बताया कि मंगलवार से पहला रोजा आरंभ होगा। बताया कि माह-रमजान की तराबीह की नमाज सोमवार ईशा की नमाज से आरंभ की जाएगी। इस दौरान सदर मुफ्ती हबीबुर्रहमान मुफ्त जैनूल इस्लाम, नायब मोहतमिम मौलाना खालिक मद्रासी, मुफ्ती मुसअब, मुफ्ती फखरुल इस्लाम, मुफ्ती महमूद, मुफ्ती वकार, मुफ्ती अब्दुल हादी, तंजीम-ओ-तरक्की विभाग के उपप्रभारी अशरफ उस्मानी और मुफ्ती रिहान आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments