देवबंद: बढेड़ी खुर्द गांव में डीजे की गाड़ी के नीचे आकर बालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जानकारी लेते हुए शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। डीजे वाहन चालक फरार है। किशोर की मौत से परिवार में मातम का माहौल है।
मंगलवार को बढेड़ी खुर्द में रूपराम सैनी की बेटी की शादी थी और जिला मुजफ्फरनगर देहात थाना क्षेत्र के गांव बिहारी से बरात आई हुई थी। गुरुवार शाम करीब चार बजे डीजे की थाप पर विवाह का जश्न मन रहा था और उसमें बच्चे भी नाच रहे थे। इस दौरान अचानक डीजे की गाड़ी पोल से टकराकर अनियंत्रित हो गई। इसके बाद अनियंत्रित वाहन पास में ही नाच रहे रहे 13 वर्षीय निखिल के ऊपर जा चढ़ा। हादसे में निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी को वहीं छोड़ मौके से फरार हो गया। मृतक बालक के पिता मोनूकांत ने इसकी सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों के मुताबिक मोनूकांत के दो बेटों में निखिल छोटा और सभी का दुलारा था। बालक की मौत से परिवार में मातम और गांव में मायूसी का माहौल है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि स्वजन की तरफ से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे वाहन चालक फरार है। गाड़ी को कब्जे में लिया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments