मेले में खेल तमाशो का ठेका 26 लाख से अधिक में हुआ निलाम।

देवबंद: प्रत्येक वर्ष पालिका परिषद के तत्वावधान में लगने वाले श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मेले खेल तमाशो का ठेका मंगलवार को पालिका हॉल में किया गया। इस दौरान तीन फर्मो ने मेले में लगने वाले खेल तमाशो की बोली लगाई। जिसमे गाजियाबाद की जैन एम्यूज़मेंट ने 26 लाख 50 हजार रुपये की उच्चतम बोली लगाए जाने पर निलामी उनके नाम छोड़ी गई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, तहसीलदार मुकुल सागर, ईओ डा. धीरेंद्र कुमार, मेला चेयरमैन अंकित राणा, सभासद मनोज सिंघल, कुलदीप सैनी, अर्जुन सिंघल, डा. वाजिद, शहिद हसन, अजय गांधी, वसीम मलिक, रिजवान, शराफत मलिक और श्याम चौहान सहित अन्य मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने बताया कि इस वर्ष तीन लाख 39 हजार रुपये अधिक रुपये में निलामी की गई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश