देवबंद: उच्च प्राथमिक विद्यालय कैलाशपुर (सहारनपुर) में आयोजित जनपद स्तर की "राष्ट्रीय आविष्कार अभियान" प्रतियोगिता मे देवबन्द ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरलकी के कक्षा 8 के छात्र आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यमंत्री कुँवर बृजेश सिंह के हाथों से अन्य परुस्कार सहित दस हजार रुपए (₹10000) की धनराशि प्राप्त की।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि "वर्तमान सरकार बेसिक शिक्षा के प्रति जागरूक है। भारत गावँ में आबाद है। हमे नवीन भारत के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भी प्रतिभाएं तलाश करनी होंगी, यह उसकी श्रंखला का कामयाब क़दम है"।
इनके अलावा सहारनपुर नगर के विधायक राजीव गुम्बर, महापौर डॉक्टर अजय कुमार, सांसद कैराना प्रदीप चौधरी, रामपुर मनिहारान विधायक दिवेन्द्र निम, गंगोह विधायक कीरत सिंह, ज़िला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने भी विचार प्रकट किए और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विज्ञान प्रतियोगिता मे जनपद के समस्त ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
आयुष की इस सफलता पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल सहित ARP प्रभात यादव, इस्लाम उर रहमान, योगिंदर मलिक, शिव कुमार, डॉक्टर संजय कुमार, शिक्षक संकुल थीतकी शालू, मीनाक्षी मित्तल, धर्मेंद्र कुमार, मेनका गौतम और सबीहा अफ़ज़ाल ने हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कुरलकी (कम्पोज़िट) समस्त स्टाफ को बधाई दी और आशा व्यक्त की के भविष्य मे भी देवबन्द ब्लॉक शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र मे प्रथम पायदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।
आयुष और विद्यालय की इस सफलता पर ब्लॉक के वरिष्ठ अध्यापक अरुण त्यागी, संजय जोशी, चौधरी सुशील, डॉक्टर सुधीर, चौधरी अनिल, महकार सिंह, रोबिन मित्तल,नीरज त्यागी, कुंवर सिंह, पंकज भारती, प्रदीप शर्मा, आनंद शर्मा, राजीव जैन, महादेव राजावत, ठाकुर रणबीर सिंह, जे.पी.वर्मा सहित समस्त अध्यापक समाज ने हर्ष व्यक्तकर बधाई दी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments