भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की की ओर से भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों के विचार जानने के लिए अभियान चलाया गया, जिसके तहत महिला मोर्चे से जुड़ी महिलाओं द्वारा घर-घर जाकर महिलाओं व पुरुषों से प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, राशन वितरण योजना, शौचालय और आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
भाजपा जिला मंत्री स्नेहा टंडन ने बताया कि आज यह अभियान उनके नेतृत्व में मोहल्ला कायस्थवाडा के शिव चौक व आबकारी रोड पर चलाया गया जिसमें घर जा घर जाकर महिलाओं से जानकारी ली, जिसमें महिलाओं व पुरुषों ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्नेहा टंडन के साथ नगर मंत्री महिला मोर्चा पूनम कौशिक भी मौजूद रही।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments