देवबंद: यूपीएससी परीक्षा में प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त कर देवबंद का नाम रोशन करने वाले सिद्धार्थ गुप्ता को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में नियुक्ति पत्र सौंपा।
एसडीएम के पद पर नियुक्त सिद्धार्थ गुप्ता तीन माह लखनऊ में ही रह कर ट्रेनिंग लेंगे। जिसके बाद उनकी पोस्टिंग की जाएगी। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपीएससी टॉपर सिद्धार्थ गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की। उनको नियुक्ति पत्र मिलने पर परिजनों में ही नहीं नगरवासियों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments