जामिया तिब्बिया देवबंद में किया गया स्मार्ट फोन का वितरण, स्मार्टफोन पाकर खिले विद्यार्थियों के चेहरे।

देवबंद: जामिया तिब्बिया मैडिकल कालेज में गुरुवार को छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। स्मार्ट फोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है। ढेरों योजनाएं सरकार ने चला रखी है, जिसका पात्र लोग लाभ ले रहे हैं। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत छात्रों को स्मार्ट फोन दिए जाना सरकार का सराहनीय कदम है। जामिया तिब्बिया के सचिव डा. अनवर सईद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। उन्होंने छात्रों को स्मार्टफोन का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। संचालन डा. अहतेशामउलहक ने किया। डा. अख्तर सईद, डा. फसीह सिद्दीकी, डा. आजम उस्मानी, डा. मुजम्मिल, डा. जाफर, डा. फखरूल इस्लाम, सभासद विपिन त्यागी, अर्जुन सिंघल, हरीश त्यागी, वैभव अग्रवाल, अजय जैन, अंशुल गर्ग आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश