पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया, एक फरार।

देवबंद; पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर के वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया।
कोतवाली पुलिस खेड़ामुगल क्षेत्र के बचीटी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान खेड़ामुगल की ओर से बिना नंबर की बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। जिसके चलते वह फरार होने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया तो चकरोड पर उनकी बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस समीप पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जिसमें कई पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। इंस्पेक्टर संजीव कुमार के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश गुड्डू उर्फ तासीन निवासी ग्राम फुलास अकबरपुर है। आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बदमाश के कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा और बिना नंबर का बाइक बरामद हुई है।

Post a Comment

0 Comments

देश