नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

देवबंद: कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर सांपला देवड़ा गांव में एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मौत के पीछे क्या कारण है पुलिस इसकी जांच कर रही है।
गंगोह की रहने वाली सीमा (25) की शादी देवबंद कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर सांपला देवड़ा गांव निवासी राकेश के साथ करीब छह माह पूर्व हुई थी। राकेश गांव में टेंट हाऊस का काम करता है। दोनों हंसी खुशी रह रहे थे। शनिवार की रात्रि सीमा ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुदकुशी कर ली। ससुराल वालों को उसका शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। जिससे महिलाओं में चीख पुकार मच गया। देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के मोर्चरी भेज दिया गया है। ससुराल के लोग सदमे है। इसलिए अभी उनसे पूछताछ नहीं हुई है। आस पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ में कुछ खास पता नहीं चला है। मृतका के परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, ग्राम प्रधान का कहना है मृतका मानसिक रूप से कमजोर बताई गई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश