विद्युत पोल पर काम करते हुए पोल गिरने से मजदूर हुआ घायल।

देवबंद: इंसुलेटिड तार बदलते समय रेलवे रोड स्थित सीएचसी के बाहर लगा जर्जर विद्युत पोल अचानक गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आकर एक मजदूर घायल हो गया जबकी कई लोग बाल-बाल बच गए। गनीमत रही कि विद्युत पोल रेलवे रोड की तरफ सडक़ पर नहीं गिरा वरना बड़ा हादसा हो जाता।

बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत निगम द्वारा जर्जर हो चुके एल्युमीनियम तारों के स्थान पर इंसुलेटिड तार लगाए जा रहे थे। सोमवार को निगमकर्मी रेलवे रोड़ पर तार बदल रहे थे। इसी दौरान सरकारी अस्पताल के बाहर जर्जर हालत में खड़ा लोहे का पोल अचानक गिर पड़ा। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ पड़े। पोल पर चढक़र काम कर रहा एक मजदूर भी घायल हो गया। गनीमत रही कि विद्युत पोल अस्पताल की बाहरी दीवार पर गिरा। यदि रेलवे रोड की साइड गिरता तो बड़ा हादसा हो जाता, क्योंकि रेलवे रोड पर हर समय लोगों की भारी आजावाही रहती है। रेलवे रोड के दुकानदार नीरज त्यागी, मंगू, हैप्पी, काका, संदीप, दलीप मल्होत्रा आदि ने बताया कि विद्युत पोल जंग खाकर नीचे से गल गया था। जिसकी सूचना करीब दो माह पूर्व एसडीओ को दी गई थी। लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में एसडीओ अनिल चौरसिया ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ठेकेदार को पोल बदलने के लिए कह दिया था। मामले की जांच करा रहे हैं यदि ठेकेदार की लापरवाही मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश