पालिकाध्यक्ष के रमजान में व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश साबित हो रहे हवा हवाई।

देवबंद: पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग के रमजान माह में व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश हवा हवाई साबित हो रहे हैं। नगर के कई मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं। जिसकी वजह से रोजेदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यही नहीं खराब पड़ी सोलर लाइटों की भी कोई सुध लेना वाला नहीं है।
तीन दिन पूर्व पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने पालिका कर्मचारियों को रमजान माह में पथप्रकाश, पेयजल आपूर्ति और साफ सफाई व्यवस्था को सुचारु करने के निर्देश दिए थे। लेकिन आज तक उस पर अमल नहीं हो सका। जिसके चलते रोजेदारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला कोहला बस्ती, खानकाह स्थित भायला मार्ग, मोहल्ला लाम, पठानपुरा बेरियान, मटकोटा आदि मोहल्लों में खंभों पर लगी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है। जिसकी वजह से सवेरे फजर की नमाज अदा करने जाने वाले रोजेदारों को हादसों का शिकार होना पड़ रहा है। अंधेरे में आवारा कुत्ते भी इन पर हमला कर देते हैं। इतना ही नहीं पालिका की लापरवाही के कारण विभिन्न स्थानों पर लगाई गईं सोलर लाइटें भी बंद पड़ी हैं। लोगों ने पालिकाध्यक्ष से व्यवस्थाओं से सुधार कराने की मांग की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश