देवबंद: आर्दश आचार संहिता आरंभ होते ही प्रशासन की टीम ने नगर के चौक चोराहों पर लगे होडिंग्स और पोस्टरों को पालिका की टीम के साथ उतरवा दिए।
एसडीएम अंकूर वर्मा और सीओ अशोक सिसोदिया के नेतृत्व में पालिका ईओ डा. धीरेंद्र कुमार की टीम शनिवार देर रात तक ही नहीं रविवार को भी नगर के विभिन्न स्थानों पर लगे सियासी दलो के बेनर-पोस्टर और होर्डिंग्स को हटवाया। पालिका की टीम ने सभी होर्डिंग्स को उतार अपने ट्रक में भर लिए। पालिका की टीम ने स्टेट हाइवे, मजनूवाला रोड, सुभाष चौक, रेलवे रोड और एमबीडी चौक सहित नगर के अन्य स्थानों पर प्रचार के उद्देश्य से लगे सभी होर्डिंग्स पोस्टर जब्त कर लिए। एसडीएम अंकूर वर्मा ने बताया कि किसी को भी बिन इजाजत होर्डिंग्स पोस्टर्स लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने पालिका की टीम को नगर के भीतरी क्षेत्रों में सघन अभियान चलाए जाने को निर्देशित किया। इस दौरान सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार और विकास बाबू सहित पुलिस एवं पालिका की टीम मौजूद रही।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments