देवबंद: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत शनिवार को पात्र महिलाओं को गैस सिलेंडर व चूल्हा आदि का वितरण किया गया। सिलेंडर व चूल्हा पाकर महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
वार्ड 21 के मोहल्ला मोरी तेलियान में सभासद शाहिन ने भारत गैस एजेंसी द्वारा स्वीकृत सिलेंडर, रेगुलेटर व चूल्हे का वितरण लाभार्थियों को किया। इस मौके पर सभासद पति वसीम मलिक ने बताया कि छह महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला है। कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को अवश्य लेना चाहिए। कहा कि आगे भी सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाया जाता रहेगा। इस अवसर पर रिजवान गौड़, मोहम्मद सलीम, शराफत, कलीम आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments