दारुल उलूम आते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को मेरठ पुलिस ने हिरासत में लिया, चाय नाश्ते से स्वागत, तीन दिन के लिए नजर बंद किया।

मेरठ/ देवबंद: बुधवार को महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को दारुल उलूम देवबंद जाने से मेरठ पुलिस ने रोक लिया और मेरठ पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। वह अपने समर्थकों के साथ दारुल उलूम देवबंद के मौलानाओं से गजवा-ए-हिंद पर चर्चा करने देवबंद आ रहे थे, इस दौरान परतापुर से पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद पुलिस उन्हें परतापुर थाना लेकर आई। यहां उन्हें करीब डेढ़ घंटे बैठाए रखा और सामान्य पूछताछ की। इस दौरान पुलिसवालों ने उन्हें चाय-नमकीन दी। फिर बाजार से मिठाई मंगाकर सर्व किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद पुलिस उन्हें डासना मंदिर लेकर पहुंची। यहां उन्हें 3 दिन के लिए नजरबंद रखा गया है।

हिरासत में लिए गए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि वह सहारनपुर के देवबंद में दारुल उलूम के उलेमा से गजवा-ए-हिंद पर चर्चा करने जा रहे थे। महामंडलेश्वर ने इस तरह रोके जाने नाराजगी जाहिर की। 
उन्होंने कहा कि गजवा-ए-हिंद को मौलाना इस्लामिक कह रहे हैं, मैं वही समझने जा रहा था। मगर, कट्टरपंथी मौलानाओं के शिष्यों ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात को लेकर गलत बाते पोस्ट कर दीं। इससे पुलिस को लगा कि मेरे वहां जाने से माहौल खराब होगा।
एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि महामंडलेश्वर को परतापुर थाने में रोका गया था। पुलिस उनके काफिले को डासना मंदिर पहुंचाकर आ गई है।
वहींं, देवबंद में भी यति नरसिंहानंद गिरी के दारुल उलूम आने के ऐलान के चलते प्रशासन अलर्ट रहा, सीओ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने दारुल उलूम देवबंद पहुंचकर जिम्मेदारों से मुलाकात की और सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया, हालांकि दारुल उलूम देवबंद ने इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश