मीरगपुर में संत गुरू बाबा फकीरादास की तपोस्थली पर वार्षिक मेले का आयोजन, हजारों श्रद्धालु पहुंचे, गांव में त्यौहार जैसा माहौल, सुरक्षा व्यवस्था रही पुख्ता।

देवबंद: तामसिक एवं मादक पदार्थों का सेवन न करने के लिए देश भर में प्रसिद्ध गांव मीरगपुर में संत गुरू बाबा फकीरादास की तपोस्थली पर वार्षिक मेले का आयोजन हुआ। आसपास व दूरदराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चढ़ाकर बाबा फकीरादास का आशीर्वाद लिया। इस दौरान पूरे गांव में त्यौहार जैसा जश्र रहा। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।
मंगलवार की सुबह सवेरे से ही बाबा फकीरादास मंदिर पर प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लग गई। देर शाम तक मंदिर पर भक्तों का तांता लगा रहा। कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, पूर्व विधायक महिपाल माजरा, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा के अनुज राहुल लखनपाल शर्मा, देवबंद ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, उत्तराखंड से आए जिला पंचायत सदस्य किरण चौधरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी गांव पहुंचे और मत्था टेक बाबा फकीरादास का आशीर्वाद लिया। 
मेले में आसपास ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड व हरियाणा आदि से भी काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर मन्नतें मांगने के लिए आए। गांव में जगह जगह हलवा और पेड़े का प्रसाद वितरित हुआ। मंदिर परिसर में लगे मेले का भक्तों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चौ. प्रविंद्र सिंह, अंतर्राष्ट्रीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी विरेंद्र सिंह गुर्जर, उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह, चौधरी दीपक पंवार, जयवीर सिंह, ग्राम प्रधान चौधरी अर्जुन सिंह, विकास चौधरी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
उधर, मेले में सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। डीएम डा. दिनेश चंद्र भी मेले में पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए बाबा के मंदिर पहुंच उनका आशीर्वाद लिया। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया व कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार मिरगपुर में डेरा डाले रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश