देवबंद: बर्तन व्यापारी से आनलाइन ठगी गई रकम साइबर सैल ने पीडि़त को वापस दिला दी है। रकम वापस आने के बाद काफी संख्या में व्यापारी कोतवाली पहुंचे और पुलिस का आभार जताया।
नगर के मोहल्ला गुज्जरवाड़ा निवासी बर्तन व्यापारी रोहित गर्ग से 13 मार्च को आनलाइन 47 हजार 721 रुपये की ठगी हुई थी। ठगी करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको सेना का अधिकारी बताया था। बाद में पीडि़त ने इसकी शिकायत साइबर सैल में की थी। जिस पर हरकत में आते हुए टीम ने राजस्थान के एक बैंक में उक्त रकम को होल्ड करा दिया था। मंगलवार को न्यायालय की विधिक कार्रवाई के बाद ठगी गई पूरी रकम को पीडि़त को वापस दिला दिया गया। व्यापारियों ने इस कार्य के लिए साइबर सैल टीम की प्रशंसा की और कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार व साइबर सैल प्रभारी रूपेंद्र कुमार को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नगराध्यक्ष विवेक तायल, महामंत्री राजेश सिंघल, संरक्षक संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष अजय गर्ग, सतीश गिरधर, सलीम कुरैशी, प्रवीण धीमान, रोबिन अग्रवाल, सचिन ऐरन, रोहित गर्ग, फिरोज गौड, राशिद कमाल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments