अकीदत के साथ अदा की गई रमजान के दूसरे जुमा की नमाज, अमनो अमान की मांगी दुआएं।

देवबंद: मुकद्दस माह रमज़ान मुबारक के दूसरे जुमा की नमाज नगर व देहात क्षेत्र में अकीदत के साथ पढ़ी गई। अकीदतमंदों ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठा अमनो अमान की दुआएं की। नमाज के बाद देहात क्षेत्र से आए लोगों ने जमकर खरीदारी की जिसके चलते नगर के बाजार गुलजार बने रहे।
दारुल उलूम देवबंद की रशीदिया मस्जिद में जुमा की नमाज प्रसिद्ध आलिम मुफ्ती अफ्फान ने पढ़ाई। नमाज के बाद उन्होंने रमजान के महीने की फजीलत और रोजों की अहमियत पर ब्यान किया। 
दारुल उलूम की छत्ता मस्जिद में जमीयत उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने नमाज अदा कराई। इसके बाद लोगों से रमजान माह की कदर करने और जमकर इबादत करने के लिए प्रेरित किया। मरकजी जामा मस्जिद में जुमा की नमाज पेश इमाम ने अदा कराई और रमजान की बरकतों पर बयान किया। इनके अलावा शहर व देहात की तमाम बड़ी मस्जिदों में अकीदतमंदों ने जुमा की नमाज अदा कर देश में अमनो अमान और समृद्धि के लिए दुआएं की। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मस्जिदों व चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। उधर, देहात क्षेत्र से आए भारी संख्या में अकीदतमंदों ने जुमा की नमाज के ईद के लिए जमकर खरीदारी की। जिसके चलते बाजारों में भारी भीड़ नजर आई और दुकानदारों के चेहरे खिले रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश