शिक्षण संस्थाओं में हर्षोल्लास से मनाया गया होली पर्व, जमकर उड़ा अबीर गुलाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

देवबंद: रंग एवं उल्लास का पर्व होली नगर की शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया। शिक्षकों और छात्रों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

शनिवार को दून हिल्स एकेडमी में होली का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। डायरेक्टर तनुराज वर्मा व प्रधानाचार्य अंजली यादव ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। नीलम शर्मा, सावन कुमार, मनीष, शाहिद खान, मुजीब उल हक, प्राची सैनी व रूचिका धवन आदि मौजूद रहे।
हाईवे स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में होली का उत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने कहा कि हमें होली का त्यौहार गिले शिकवे मिटाने का त्यौहार है। शिवकुमार, वंदना ध्रुव, सुनीता चौधरी, सुबोध यादव आदि मौजूद रहे। इंडस्ट्रीयल स्टेट स्थित दून वैली पब्लिक स्कूल में रंगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्र-छात्राओं फूलों से जमकर होली खेली। विद्यालय के मैनेजर राजकिशोर गुप्ता, सुमन सिंघल व प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने कहा कि होली के रंग सभी प्रकार के मतभेद दूर कर सौहार्द बढ़ाने का काम करते हैं। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा। केएल जनता इंटर कॉलेज में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में प्रबंधक दीपक राज सिंघल ने कहा कि हमें होली दहन में अपनी बुराइयों को भी जला देना चाहिए। प्रधानाचार्य राजकुमार, नरवदा त्यागी, प्रियांशु धीमान व अनुज त्यागी ने भी विचार रखे। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। अर्चना शर्मा, शिखा सिंघल, संदीप कुमार, सचिन कुमार, आदेश कुमार, ईश्वर सिंह व भारत गोयल आदि मौजूद रहे। हाईवे स्थित आरके पब्लिक स्कूल में भी होली का पर्व जमकर मनाया गया। बच्चों ने अबीर गुलाल से होली खेली। चैयरमेन राजेश चौहान व डा. कुलदीप राणा ने रासायनिक रंगों से बचने की हिदायत दी। प्रधानाचार्य डा. नीरज लता शर्मा व उप प्रधानाचार्या मोनिका कपूर समेत स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश