फ्लाईओवर पर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक-युवती घायल।

देवबंद: फ्लाईओवर से गुजर रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक सवार युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे फ्लाईओवर से गुजर रही तेज रफ्तार केटीएम बाइक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिस कारण बाइक पर सवार चंडीगढ़ के पंचकूला निवासी युवक मोहसिन व जयपुर राजस्थान निवासी युवती नगीना गम्भीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया। चर्चा है कि घायल सवार युवक युवती प्रेमी युगल हैं और वह घर से भाग कर कहीं और जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि घायल युवक युवती उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के सम्बंध में युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश