मोहल्ला खानकाह और माविया कॉलोनी में रमजान की दसवीं शब में कुरआन पाक मुकम्मल, सामूहिक दुआ का आयोजन।

देवबंद: मुकद्दस रमजान माह की दसवीं शब में तरावीह में कुरआन पाक का मुकम्मल होने का सिलसिला शुरु हो गया। शुक्रवार को मोहल्ला खानकाह और माविया कॉलोनी में तरावीह पूर्ण होने के अवसर पर सामूूहिक दुआ का आयोजन हुआ। जिसमें लोगों ने रो-रोकर अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर दुआएं मांगी।
मोहल्ला खानकाह में नजर मंजिल में चल रही तरावीह में बुधवार की रात्रि कुरआन पाक मुकम्मल हुआ। तवारीह की नमाज के बाद दारुल उलूम के तंजीम-ओ-तरक्की विभाग के प्रभारी मौलाना राशिद कांधलवी ने कहा कि कुरआन पाक जैसी दूसरी कोई आसमानी किताब न है और न ही कभी होगी। कुरआन में जिस चीज को हजारों साल पहले बता दिया गया वो आज सच साबित होकर पूरी दुनिया के सामने आ रही है। जरुरत इस बात की है कि अल्लाह की रस्सी को मजबूती के साथ पकड़े रहें। अंत में उन्होंने आपसी सौहार्द के लिए दुआ कराई। माविया कॉलोनी में तनवीर अहमद के यहां तरावीह मुकम्मल हुई। इसमें दारुल उलूम के उस्ताद मौलाना सलमान बिजनौरी ने रमजान माह पर रोशनी डाली और मुल्क में अमनो अमान और आपसी सौहार्द की दुआ कराई। इसमें नजर फाउंडेशन के अध्यक्ष नजम उस्मानी, आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज उस्मानी, डॉ. जमील, कमर उस्मानी, मौलाना सगीर, नबील उस्मानी, मुमताज अहमद, डॉ. फसीह सिद्दीकी, जमाल नासिर उस्मानी, मो. ईसा, कोकब, राशिद, शाहनवाज, दिलशाद उस्मानी, हाजी मसूद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश