सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) हम खुद भी धूम्रपान नहीं करेंगे तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और दूसरों को भी न करने के लिए प्रेरित करेंगे. ऐसी शपथ सहारनपुर के एसएसपी द्वारा दिलाई गई।
सहारनपुर में नो स्मोकिंग डे के उपलक्ष्य में पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को धूम्रपान एवं तंबाकू का सेवन न करने तथा समाज के लोगों को भी धूम्रपान तंबाकू का सेवन न करने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई. इस दौरान सहारनपुर के एसएसपी ने कहा कि धूम्रपान न सिर्फ स्वास्थ्य खराब करता है बल्कि यह भविष्य को भी अंधकारमय बना देता है इसलिए जरूरी है कि इस बुराई से दूर रहा जाए और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करने की दिशा में हमें प्रयास करने की ज़रूरत है।
0 Comments