तंबाकू मुक्त महाअभियान के अंतर्गत सीएचसी स्टॉफ को शपथ ग्रहण कराई।

देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तंबाकू मुक्त महाअभियान के अंतर्गत सीएचसी स्टॉफ को शपथ ग्रहण कराई गई। इस दौरान लोगों को धूम्रपान व तंबाकू से दूर रहने के लिए जागरुकता फैलाने का आह्वान किया गया।
बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय त्यागी ने सीएचसी के स्टॉफ को तंबाकू मुक्त महाअभियान के तहत शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि वह धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से दूर रहें साथ ही दूसरों को भी इसके प्रति जागरुक करें। त्यागी ने कहा कि अस्पताल परिसर व उसके आसपास धूम्रपान व तंबाकू का सेवन करते पाए जाने पर पांच सौ रुपये जुर्माना वसूला जाएगा। बताया कि इनके सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी अपनी चपेट में ले लेती है। इसमें मोतीलाल, पूरण सिंह, नरेश, पंकज, अरुण आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश