देवबंद: कोतवाली पुलिस ने चौंदाहेड़ी के जंगल में छापा मारकर एक व्यक्ति को कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान किया गया है।
कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चौंदाहेड़ी में नहर के पास जंगल में छापा मारकर चौंदाहेड़ी गांव निवासी सबित कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब, यूरिया और शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। कोतवाली के एसआई मुकेश कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले काफी दिनों से कच्ची शराब निकालने का धंधा कर रहा था। जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी का चालान किया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments