बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, सीएम को भेजा पत्र, जेई पर लगाए गंंभीर आरोप।

देवबंद: बिजली चेकिंग के नाम पर अवैध उगाही किए जाने को लेकर नगरवासियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

नगरवासी गगन कुमार, मेहरबान, अकबर, अरविंद, राकेश, हसीन, शुभम आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया कि नगर में विद्युत निगम का एक जेई टीम के साथ चेकिंग के नाम पर गरीब लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि सुबह, रात और सवेरे के समय जो चेकिंग की जा रही है उससे अधिकारी अपनी जेबें भरने का काम कर रहे हैं। जेई प्राईवेट लोगों को साथ लेकर घरों में घुसकर वीडियो बनाता है और बाद में सीधे साधे गरीब उपभोक्ताओं से वीडियो डिलीट करने के नाम पर अवैध वसूली करते हैं। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कराने तथा भ्रष्ट जेई को यहां से हटाए जाने की मांग की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश