संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची 19 शिकायतें, चार का हुआ निस्तारण, किसान को रियायती दरों पर दिया गया ट्रैक्टर।

देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों के समक्ष 19 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जिसमें महज चार शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस दौरान जिला उद्यान अधिकारी द्वारा एक किसान को रियायती दरों पर ट्रैक्टर भी दिया गया।

शनिवार को राज्य राजमार्ग स्थित ब्लॉक सभागार में सीडीओ सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अलग अलग विभागों से संबंधित 19 शिकायतें पहुंची। जिसमें चार का ही निस्तारण हो सका। अन्य शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। सीडीओ ने अधिनस्थों को गुणवत्ता के आधार पर शिकायतों के निस्तारण को निर्देशित किया। तहसीलदार मुकुल सागर ने बताया कि सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग संबंधित प्राप्त हुईं। इसमें एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया, बीडीओ आजम अली, पालिका ईओ डॉ. धीरेंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश