शिविर लगाकर एक हज़ार लोगों को दिलाई गई जमीयत की सदस्यता, तहसील क्षेत्र में जारी रहेगा सदस्यता अभियान।

देवबंद: जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से नगर में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों ने जमीयत की सदस्यता ग्रहण कर संगठन को मजबूती प्रदान करने का यकीन दिलाया। साथ ही जमीयत के स्थापना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया।
शनिवार को मोहल्ला पठानपुरा में सदस्यता अभियान के तहत जमीयत उलमा-ए-हिंद (देवबंद यूनिट) के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद यासीन और ऑर्गोनाइजर मौलाना मुफ्ती खादिमुल इस्लाम कासमी के नेतृत्व में शिविर लगाया गया। जिसमें एक हजार से अधिक लोगों ने जमीयत की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर मुफ्ती खादिमुल इस्लाम ने जमीयत के स्थापना के उद्देश्य पर रोशनी डालते हुए कहा कि जमीयत हिंदुस्तान की ऐसी संस्था है जो हर मौकों पर लोगों को सीधी और सच्ची राह दिखाने का काम करती है। बेकसूरों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करती है। यही वजह है कि लोग अधिक से अधिक संगठन की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
मुफ्ती खादिमुल इस्लाम कासमी ने बताया कि इस समय जमीयत उलेमा हिंद की ओर से पूरे देश में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। देवबंद तहसील यूनिट ने 50000 सदस्य संगठन से जोड़ने का टारगेट रखा है और इसके लिए तहसील के अलग-अलग क्षेत्र में 40 शिविर लगाए जाएंगे। जिसकी शुरुआत 3 मार्च से रेती चौक में शिविर लगाकर की गई है।
इसमें नगर महसचिव मुफ्ती अखलाक कासमी, वरयाम खान,  फखरुद्दीन अंसारी, मौलाना फैजुल हसन कासमी, निजाम खान, हाफिज कैफ, मोहम्मद ईसा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश