देवबंद: एआईयूडीएफ प्रमुख और असम की डुबरी सीट से सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि गजवा-ए-हिंद को लेकर दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम ने जिला अधिकारियों को लिखित में जवाब दे दिया है और हम सब शूरा सदस्य उस जवाब से संतुष्ट हैं अगर वह फिर भी कोई कार्रवाई की जाती है तो दारुल उलूम कोर्ट जाएगा और उनका जवाब देगा।
देवबंद में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए असम सरकार द्वारा मैरिज एक्ट को लेकर मौलाना अजमल ने कहा कि हमने विधानसभा में इसका विरोध किया है, ये अंग्रेजों का बना हुआ कानून था, मनमोहन सिंह सरकार ने उसको खत्म कर दिया था लेकिन बीजेपी ने उसको नहीं बताया क्योंकि बीजेपी का मकसद मुसलमान को परेशान करना है। हम असम में इस एक्ट का विरोध कर रहे हैं।
वही गठबंधन को लेकर मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि वह बिना शर्त गठबंधन के साथ है और वह अपनी तीनों सीट जीतकर ला रहे हैं। उन्होंने इंडिया गठबंधन में टूट की बात को नकारते हुए कहा कि नीतीश कुमार गठबंधन छोड़कर गए हैं बाकी सभी दल एकजुट हैं।
एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर कोई सरकार के खिलाफ बोलता है तो उसको ईडी और सीबीआई का डर दिखाया जाता है, विपक्ष के खिलाफ सरकार ये हथियार इस्तमाल कर रही है इसलिए सभी खामोश बैठे हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments