दून वैली स्कूल में कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने के छात्रों के लिए परामर्श एवं मार्गदर्शन सत्र का आयोजन।

देवबंद: दून वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने के छात्रों के लिए परामर्श एवं मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्या सीमा शर्मा एवं डायरेक्टर डा. अनुराग सिंघल द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने छात्रों को जीवन में अनुशासन के महत्त्व की उपयोगिता बताते हुए कहा कि जीवन मे लक्ष्य चुनाव सर्वोपरि होता हैं। छात्रों को अभिभावकों की प्रेरणा एवं सहयोग से सदैव जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। उन्होने छात्रों को जीवन में सदैव सही व सटीक निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया। डा. अनुराग सिंघल ने बच्चों को अपनी प्रतिभा एवं रुझान को पहचानने के तरीके बताते हुए कहा कि बच्चे अपने रुझान के अनुसार ही जीवन मे सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों को मेहनत एवं निरंतर अभ्यास ही सफलता दिलवाता हैं। पारिवारिक व्यापार एवं किसी स्टार्ट-अप के बारे में भी अवश्य सोचना चाहिए। इसलिए विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के सत्र आयोजित किए जाते हैं ताकि हम भारत के स्वर्णिम भविष्य का निर्माण कर सकें। इस दौरान उन्होंनें अभिभावकों के प्रश्नो के उत्तर भी दिये।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश